Lok Sabha 2019, Akhilesh Yadav and Mayawati finalise seat sharing deal in Uttar Pradesh. Actually, Samajwadi Party and BSP alliance deal finalized and now, they are contesting in election with Alliance. Watch the video and know the whole story.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अखिलेश यादव और मायावती के बीच उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर बंटवारे की बात पक्की हो गई है । दोनों नेताओं के बीच लगभग डेढ़ घंटे की बैठक होने के बाद ये बातें सामने आई है । काफी वक्त से माना जा रहा था कि अखिलेश यादव और मायावती के बीच बंटवारे को लेकर बात चल रही है और अब दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारा पूरा हो चुका है ।
#Loksabhaelection2019 #Akhileshyadav #Mayawati